मुंबई. मशहूर कॉमेडियन Bharti Singh ने हाल ही में मां बन गई है. Bharti ने 3 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया था. खबर है कि अब Bharti Singh काम पर वापस लौट गई हैं. बच्चे को जन्म देने के 12 दिन बाद ही उन्होंने अपने काम पर वापसी कर लिया है. काम पर लौटने के बाद Bharti ने मीडिया के सामने पोज दिया और उनको बताया कि वो बेबी को घर पर छोड़ते वक्त खूब रोईं हैं.

https://twitter.com/firstindiatelly/status/1514924504333512705

डिलीवरी के 12 दिन बाद काम पर लौटीं भारती

कॉमेडियन Bharti Singh का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारती सिंह मीडिया से बात करती और पोज देती नजर आ रही है. मीडिया से बात करते हुए भारती सिंह ने कहा कि ‘मैं आज सुबह बहुत रोई. 12 दिन के बच्चे को छोड़कर आई हूं. लेकिन काम तो काम है.’ इसके बाद Bharti Singh ने पैपराजी से कहा कि ‘मैं अभी सबको मिठाई खिलाऊंगी. ये कहते हुए भारती सिंह वैनिटी वैन की तरफ आगे बढ़ने लगीं.’

इसे भी पढ़ें – MI के खराब प्रदर्शन को देख Shane Watson ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी के ऑक्शन पर उठाए सवाल…

https://twitter.com/sonmishr/status/1514989391046795267

बच्चे की वजह से नहीं गई शादी में

इसके बाद पैपराजी ने Bharti Singh से कहा आप कुछ कहेंगी आलिया-रणबीर की शादी पर. जवाब देते हुए भारती सिंह ने कहा कि ‘बहुत बहुत बधाई. हमें बुलाया था लेकिन हम जा नहीं पाए क्योंकि बच्चा छोटा था ना इसलिए .’

इसे भी पढ़ें – राजधानी में आगजनी की घटना, संचालक पर दर्ज हुआ मामला…

चर्चा में रहा बेबी होमकमिंग वीडियो

इससे पहले भारती सिंह का बेबी होमकमिंग वीडियो काफी चर्चा में रहा. ये वीडियो भारती ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेबी को घर ले जाते वक्त शूट किया था. Bharti Singh और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का ये वीडियो अस्पताल से लेकर घर तक बेबी को लेकर पहुंचने तक का था. इस वीडियो में भारती मां बनने के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करती दिखीं. इसके साथ ही भारती ने बताया था कि वो और हर्ष बेबी को गोद में लेकर घंटों निहारते रहते हैं.

वीडियो में भारती सिंह ने बताया कि ‘जब से वो मां बनी हैं सब कुछ भूल गई हैं. सिर्फ मुझे वही याद रहता है. मैं आंखें बंद करती हूं तो मुझे गोले का चेहरा नजर आता है. हमने बेबी का प्यार से गोला नाम रखा है. मैं और हर्ष उसे इसी नाम से बुलाते हैं, क्योंकि वो गोलूमोलू सा है तो हम उसे गोला कहते हैं.’