कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी शानदार कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में भारती ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात किया है. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती उनके साथ छेड़खानी हुई थी, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था.

लोग गिर जाते थे मेरे ऊपर

बता दें कि राज शमनी (Raj Shamani) के पॉडकास्ट में पहुंची भारती सिंह (Bharti Singh) ने बात करते हुए बताया कि ‘जब पैसे बिल्कुल नहीं थे, तो मैं कॉलेजों में कॉमेडी स्किट करवाने जाती थी. इसके लिए मैं सुबह 5 बजे की बस लेती थी और हमारी बस में सारे दूधवाले होते थे. कभी जगह नहीं होती थी, तो लोग ऊपर गिर जाते थे, तो मुझे समझ नहीं आता था तब. मुझे डेढ़ साल तक समझ ही नहीं आया कि वो छेड़ रहे हैं. एक दिन किसी ने कस के पकड़ा, लेकिन फिर भी मैं यही सोचती रही कि वो गिरते समय गलती से पकड़ लिया होगा.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

भारती ने ऐसे लिया बदला

इस पॉडकास्ट में भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा- ‘धीरे-धीरे जब मुझे पता चला कि गुड टच-बैड टच क्या होता है. फिर मेरे अंदर की भारती जागी और तब मैंने कई लोगों को कोहनी से घूंसा मारा था. एक दिन मैंने अपने से लंबे लड़के को थप्पड़ मारा, चाहे मेरा हाथ कांपता रहे. लेकिन अब मैं जागरुक हो गई हूं.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

भारती सिंह का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) होस्ट किया था. उन्होंने कुछ साल तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से शादी कर लिया था. साल 2022 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे लक्ष्य लिम्बाचिया का स्वागत किया था.