Bhauma Pradosh Vrat: आज 22 जुलाई 2025, मंगलवार को सावन मास का भौम प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है. भौम यानी मंगलवार और प्रदोष का संयोग शिव भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा से ऋण मुक्ति, भूमि विवाद से छुटकारा और शीघ्र सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
Also Read This: मानसून में पोहा को ऐसे करें स्टोर, नमी और कीड़ों से रहेगा सुरक्षित

Bhauma Pradosh Vrat 2025
कब करें भगवान शिव का अभिषेक (Bhauma Pradosh Vrat)
अभिषेक का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: शाम 7:16 से रात 9:26 बजे तक (प्रदोष काल). यदि इस समय न कर सकें, तो सूर्यास्त के बाद किसी भी समय शिवलिंग पर जल, दूध, शहद से अभिषेक करें. मंगलवार को प्रदोष व्रत आने पर इसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं, और यह मंगल ग्रह की बाधाओं को शांत करने वाला माना गया है. विशेषकर ऋण, भूमि-विवाद, क्रोध, दुर्घटना और शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए यह दिन अत्यंत लाभकारी होता है. शिवजी के साथ मां पार्वती, नंदी और गणेश जी की भी पूजा करनी चाहिए.
Also Read This: शनि-मंगल समसप्तक योग में इन राशियों को रखनी होगी खास सावधानी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें