समीर शेख, बड़वानी। छोटे से ग्राम से राष्ट्रपति भवन में सम्मान तक का सफर तय करने वाली होनहार छात्रा ने मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है। बड़वानी के किसान परिवार की बेटी का मिशन शक्तिसैट के लिएचयन हुआ है। पानसेमल क्षेत्र के जलगोन निवासी भावना प्रकाश जगदाले स्पेस डिजाइनिंग का कार्य करेंगी।
भावना प्रकाश जगदाले ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पानसेमल में करते हुए वर्ष 2024-2025 में कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया था। वर्तमान में बड़वानी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11 में साइंस विषय से अध्ययन कर रही छात्रा ने बताया कि स्पेस किड्स इंडिया की ओर से आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेकर निर्धारित अंक अर्जित किए थे। जिसके बाद उनका चयन प्रदेश की 20 छात्राओं में हुआ जो स्पेस डिजाइनिंग का कार्य करेगी।
ये भी पढ़ें: ‘देखो हम तो मामा हैं यार… जहां कहते हो वहां रुकते हैं और मिलते हैं’, पूर्व विधायक ने रोका शिवराज का काफिला, केंद्रीय मंत्री की बात सुन ठहाके मारकर हंसने लगे विरोधी

इन्हें दिया सफलता का श्रेय
प्रदेश की इन होनहार छात्राओं का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने सम्मान भी किया। अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि मुझे माता राधा जगदाले पिता प्रकाश जगदाले और उनके चाचा विजय जगदाले शिक्षा के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने बताया कि परम पूज्य श्रद्धेय गुरु सदानंदजी शास्त्री के आशीर्वाद-मार्गदर्शन में छोटे गांव से देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय किया है। उनकी उपलब्धि पर ग्रामवासियों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
120 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण
मिशन शक्तिसैट के बारे में जानकारी देते हुए सेवानिवृत, विंग कमांडर जया तारे ने बताया कि मिशन के अंतर्गत छात्राएं सैटेलाइट के डिजाइन, निर्माण, परीक्षण और प्रक्षेपण की बारीकियों को सीख रही है। विजय सोशल वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक माधुरी मोयदे ने बताया कि मिशन के लिए शासकीय स्कूलों से प्रतिभावान छात्राओं का चयन हुआ है। इन्हें 120 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मिशन का नेतृत्व स्पेस किड्ज इंडिया की ओर से किया जा रहा है। जिसमें 108 देशों की 12 हजार बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सिटी ऑफ म्यूजिक में तानसेन की प्रतिमा बदहालः बदमाशों ने उनके चेहरे और कुंडल को तार से बांधा, कांग्रेस ने उठाए सवाल
इनका भी हुआ चयन
इस मिशन के लिए मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों से चयनित आरती पवार, अक्षरा जैन, भावना जगदाले, दर्शना शर्मा, गौरी भदौरिया, कलश जैन, कनक चौधरी, कृष्णा खजेकर, खुशी तायड़े, मुस्कान चौधरी, मुस्कान कैरो, निधि शर्मा, प्राची चौधरी, राशि चौरे, रिया पवार, शीतल मोरे, सुहानी मेश्राम, सुजाता इंगले, तानिया यादव और वंशिका सोलंकी का चयन हुआ। छात्राओं ने बताया कि इस मिशन के तहत हमें उपग्रह के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। अभी तक हम जो पढ़ते थे, उसे सीखने का अवसर मिल रहा है। अब अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें