शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल स्थित भेल (BHEL) कारखाना में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने ठेकेदार और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सेलरी कटौती से परेशान श्रमिकों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया।

श्रमिकों का आरोप है कि प्रतिदिन 50 से लेकर 100 रुपये तक काटे जा रहे हैं। महीने भर में उनकी सैलरी से तकरीबन 3 हजार रुपयों की कटौती हो रही है। श्रमिकों का आरोप है कि कोरोना काल में उनकी दो महीने की सैलरी भी नहीं दी गई।

ठेका श्रमिक का कहना है कि जिस वक्त सैलरी बढ़ाना चाहिए उस वक्त कम की जा रही है। ऐसा हमारे साथ क्यों किया जा रहा है कोरोना काल में जो मिल रहा है उसमें तो कटौती मत करो।

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तानी नागरिकों को टीका लगाने पर बिफरी कांग्रेस, कहा- पहले अपने देश की तो सोचिए..

निराकरण का आश्वासन

कर्मचारी नेता आरडी त्रिपाठी का कहना है कि भेल प्रबंधन से इस मामले में बात हुई है। प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें भेल में 5 हजार के आसपास ठेका श्रमिक कार्य करते हैं। ठेका श्रमिकों के काम बंद करने की वजह से भेल के प्रोडक्शन पर इसका असर पड़ेगा।