यशवंत साहू, भिलाई। भिलाई नगर निगम के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज पाल ने जीत हासिल की है. नीरज पाल को 44 मत मिले, वहीं महेश वर्मा को 22 और योगेश साहू को महज 4 वोट मिले. इस तरह से निकटतम प्रतिद्वंदी से 22 मतों के अंतर से जीत हासिल कर नीरज पाल भिलाई निगम के पांचवें महापौर बनने में कामयाब रहे.

भिलाई नगर निगम के महापौर पद के लिए कांग्रेस ने पार्षद नीरज पाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, वहीं भाजपा ने महेश वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. योगेश साहू बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे. निगम में निर्वाचित पार्षदों की संख्या 37 होने के बावजूद नीरज पाल को 44 वोट मिलना साबित करता है कि न केवल निर्दलीय बल्कि भाजपा पार्षदों का उन्हें समर्थन मिला है.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

इसी तरह सभापति पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गिरवर बंटी साहू ने 44 मत हासिल किए, वहीं भाजपा के श्याम सुंदर राव को 22 मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अनीता अजय साहू को महज 4 मत मिले. इस तरह से महापौर और सभापति के चुनाव में एक समान वोट हासिल कर कांग्रेस ने भिलाई निगम में कब्जा जमा लिया है. महापौर पद के लिए अपने पुराने और कर्मठ नेता नीरज पाल पर भरोसा जताया था, जो सही साबित हुआ.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions