यशवंत साहू,भिलाई। छत्तीसगढ़ का भिलाई जू प्रबंधन कोरोना के संक्रमण को लेकर अलर्ट हो गया है. दरअसल हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 एशियाई शेर और उत्तर प्रदेश के इटावा लाइन सफारी में दो शेरनियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद भिलाई स्टील प्लांट (BSP) स्थित मैत्रीबाग प्रबंधन भी अलर्ट हो गया है.
मैत्रीबाग जू में हैं 380 से अधिक वन्य प्राणी
मैत्रीबाग प्रबंधन ने बाहरी लोगों का प्रवेश पर पूरी प्रतिबंध लगा दिया है. पीपीई किट पहनकर जानवरों को खाना दिया जा रहा है. समय-समय पर जानवरों के केज को सैनिटाइज किया जा रहा है. मैत्रीबाग में 8 सफेद बाघ हैं. इनमें 5 नर और 3 मादा टाइगर शामिल है. मैत्रीबाग में इस समय शाकाहारी-मांसाहारी और छोटे-बड़े जानवर समेत 380 से अधिक वन्य प्राणी हैं.
इसे भी पढ़ें- अच्छी खबर: भारत में कोरोना की एक और दवा को मिली मंजूरी, इस दवा से ऑक्सीजन की कमी होगी दूर
इन वन्य प्रणियों से बनी है मैत्रीबाग जू की पहचान
मैत्रीबाग जू में दो एशियाटिक लॉयन, एक लेपर्ड, दो भालू, 6 पाइथन, चार घड़ियाल, एक-एक मगरमच्छ, हाइना, हिरण, सांभर, नील गाय, खरगोश, बंदर, कछुआ, मोर और कई प्रजाति के पक्षी है. वन्य प्राणियों की 35 से ज्यादा प्रजाति मैत्रीबाग में है. अब इनका कुनबा बढ़ाया जाएगा. मैत्रीबाग से लायन का एक जोड़ा 2010 को बोकारो भेजा गया. उसके बाद दो फीमेल और एक मेल लायन रह गए.
इनमें से मेल लायन की 2015 में मौत हो गई. दो फीमेल लायन ही बचे रह गए थे. यहां रह रहे मगरमच्छ की आयु 45 साल हो चुकी है. करीब 3 साल पहले यानी 2016 में उसकी फीमेल जोड़ीदार की मौत हो चुकी है. इसके बाग मैत्री बाग में एक ही मेल मगरमच्छ रह गया. अब उसे भी जल्द नया साथी मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ: MBBS छात्र कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने को तैयार, लेकिन रखी ये शर्तें
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक