पकंज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. सुरक्षाबलों को यहां एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां से जनमिलिशिया कमांडर और 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली भीमा कोड़ोपी उर्फ भीमसेन को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस नक्सली के ऊपर कई बड़ी घटना में शामिल होने का आरोप था. सुरक्षाबलों ने इसे किरंदुल थाना के समेलाी बुरकानपारा से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार भीमसेन 20 मई के हुए चोलनार ब्लास्ट में शामिल था. आपको बता दें कि इस चोलनार मेंं हुई आईडी ब्लास्ट में कुल 7 जवान शहीद हो गए था. पुलिस के मुताबिक इसी नक्सली ने चोलनार ब्लास्ट में शहीद हुए जवान का हथियार लूटा था. सुरक्षाबलों ने इस नक्सली के पास से एक जिंदा कारतूस, एक इंसास राइफल का मैगजीन बरामद किया है.
पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि ये नक्सली जनमिलिशिया में 2015 से सक्रीय था. इसके अलावा ये नक्सली पुलिस की रेकी करने, नक्सल बैनर लगाने एवं पर्चे फेकने का काम किया करता था. आधिकारिक सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि चोलनार ब्लास्ट की योजना 18 मई को ही बना ली गई थी. जिसमें भीमसेन को घायल सुरक्षाबलों से हथियार लूटने का काम सौपा गया था. फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है.