एनके भटेले, भिण्ड। भिंड जिला अस्पताल (Bhind District Hospital) परिसर में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब आईसीयू में भर्ती एक मरीज की स्थिति जानने आए भिंड जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह (Bhind District Congress General Secretary Rahul Singh Kushwaha) को मेडिसिन के डॉक्टर विनीत गुप्ता ने बेइज्जत करते हुए बाहर निकाल दिया। बाहर निकलते ही कांग्रेस महामंत्री ने सिविल सर्जन को अस्पताल कैंपस में रोक कर जमकर फटकार लगाई। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने अपने पिता रामा सिंह कुशवाहा (फार्मासिस्ट) को भी भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए उन पर भी कार्रवाई की मांग सिविल सर्जन से कर डाली।

बिलाबोंग स्कूल मामलाः बस की फॉरेंसिक जांच में बच्ची के साथ घटना की पुष्टि, SIT को CCTV कैमरे की रिपोर्ट का इंतजार

भिंड जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने डॉ. विनीत गुप्ता पर 300 रुपये की फीस लेकर अस्पताल समय में प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। साथ ही डॉक्टरों द्वारा मरीजों और उनके साथ आये अटेंडरों से लगातार बदतमीजी से पेश आने का आरोप लगाया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने महिला से किया रेपः बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर घर बुलाया फिर गलत काम किया, FIR दर्ज, पार्टी ने निष्कासित किया

कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने कहा किअगर कोई भी अटेंडर डॉक्टर से किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क करने की कोशिश करता हैतो डॉक्टर तुरंत ही पुलिस बुलाकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा देते हैं। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया। इसके चलते अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। कांग्रेस महामंत्री राहुल कुशवाहा ने सिविल सर्जन के पास ही खड़े अपने पिता रामा सिंह कुशवाहा (फार्मासिस्ट) को भी भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए उन पर भी कार्रवाई की मांग सिविल सर्जन से कर डाली।

मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

दवाइयां और अन्य जांच में डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन का कमीशन फिक्स

राहुल सिंह कुशवाहा का कहना था कि जिला अस्पताल में हर जगह चाहे वह जांच हो दवाइयां हो या अन्य मामले सब में डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन का कमीशन फिक्स रहता है। कमीशन खोरी और भ्रष्टाचारी जी पोल वह बहुत जल्दी खोलेंगे। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया। कुशवाहा ने अपने पिता रामा सिंह कुशवाहा (फार्मासिस्ट) को भी भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए उन पर भी कार्रवाई की मांग सिविल सर्जन से कर डाली।

4 लाख पेंशनरों को दिवाली बोनस! दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में शिवराज सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी सहमति

सिविल सर्जन ने कांग्रेस नेता के आरोप को बताया निराधार

वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गोयल ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोपों को निराधार बताया साथ ही डॉ विनीत गुप्ता की शिकायत को सही मानते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उनको पहले भी इस प्रकार की हरकतों के लिए नोटिस दिया जा चुका है। ऐसी हरकत के लिए भी उनको एक बार फिर से नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

BREAKING- SP के बाद कलेक्टर भी नप गए: CM शिवराज ने झाबुआ कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया, कल एसपी हुए थे निलंबित

ऐसे पद पर ही तैनात नहीं जहां कोई कमीशन खोरी कर सकूंः कांग्रेस नेता के पिता

वहीं जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात भिंड जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह के पिता रामा सिंह कुशवाहा से अपने बेटे द्वारा कमीशन खोरी के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे पद पर ही तैनात नहीं हूं, जहां कोई कमीशन खोरी की जा सके। अपने बेटे के आरोपों को निराधार बताया।

Mahakal Corridor: उद्घाटन से पहले Lalluram.Com पर देखिए महाकाल कॉरिडोर का भव्य रूप, इसकी भव्यता देखकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus