धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इसी बीच भिंड के लहार में आज अचानक एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त छत के नीचे कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में होते-होते एक बड़ा हादसा टल गया.

घटना जिले के लहार कस्बे का है. जहां में रुक-रुककर होने वाली तेज बारिश के चलते रामकुमार सुबह उठे और कमरे से बाहर देखने के लिए आए तो अचानक से छत गिर पड़ी. छत के नीचे रखा हुआ घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह से मलबे में दब गया. गनीमत रही वह बाल-बाल बच गए.

अनोखी तिरंगा यात्रा: तेज बारिश में नदी के बीचों-बीच फहराया तिरंगा, देशभक्ति का दिया संदेश, देखें VIDEO

हैरानी की बात तो यह है कि एक मात्र पक्की छत जो भी बारिश के चलते गिर गई. परिवार में कुल 7 सदस्य हैं. जिनके पास पक्का मकान नहीं है. सिर्फ दो कमरे हैं, जो बहुत पहले के बने हुए हैं. रामकुमार पेशे से मजदूर हैं, जो की दिहाड़ी करके घर का ख़र्च चलाते हैं.

Sheopur Flood: जिले में लगातार 10 घंटे से हो रही बारिश, लोगों के घरों में घुसा पानी

मकान की दरकार

रामकुमार का कहना है कि कई सालों से लगातार नगर पालिका के चक्कर काट रहा हूं और कई बार पीएम आवास के लिए आवेदन दिया, लेकिन मुझे आज दिन तक आवास नहीं मिला हैं. छुट्टी होने के कारण इस मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ से संपर्क नहीं हो पाया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m