अजय शास्त्री, बेगूसराय. BJP Leader Beaten: बेगूसराय में एक बीजेपी नेता की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है आरजेडी के दबंग नेता और नगर निगम पार्षद 29 राजदीप कुमार (मुकूल सरदार) ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बेगुसराय के अजय कुमार को अपने निजी आवास में बुलाया और लाठी डंडे और बंदूक के कुंदा से उनकी पिटाई की. वहीं, राजद नेता द्वारा जदयू के युवा नेता प्रधान कुमार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राजद नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

बता दें कि घटना कल शुक्रवार की है। मामले को लेकर सियासत भी शुरु हो गया है. इन सबके बीच पीड़ित युवकों ने लोहिया नगर थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई के लिए गुहार लगाई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच के उपरांत जरुरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस कब तक इन मामलों में कार्रवाई करती हैं या फिर लीपा-पोती कर मामले को समेट लिया जाता है।

घटना पर राजद और जदयू नेता की प्रतिक्रिया

मामले को लेकर बेगुसराय के सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र अमर ने बताया कि, इस मामले को लेकर एसपी मनीष से बात हुई है। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएं। इस मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए सदन तक जाएंगे।

वहीं, इस मामले को लेकर राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि, इस मामले की जांच होनी चाहिए साथ ही साथ यदि इस मामले को सत्य पाएं जाते हैं तो पार्टी के आला कमान से बात की जाएगी। यदि इस प्रकार का मामला सामने आया है तो काफी निंदनीय है।

ये भी पढ़ें- हादसा या लापरवाही! बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल