राहुल शर्मा, भिंड। जिले में लगातार गहराते खाद संकट ने एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। सोमवार को लहार क्षेत्र में खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस ने लाठियां भांज दीं। लाठीचार्ज में करीब आधा दर्जन किसान घायल हो गए। इस घटना के बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया।

धक्का-मुक्की होने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

जानकारी के अनुसार सुबह से ही किसान खाद वितरण केंद्र पर लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए थे। अचानक धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की स्थिति बनने पर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय किसानों पर लाठियां चला दीं। घटना के बाद घायल किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें खाद तो मिल नहीं रहा है, ऊपर से पुलिस की लाठियां झेलनी पड़ रही हैं। 

किसानों में आक्रोश

किसानों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार के दावों के बावजूद खाद की किल्लत बनी हुई है और अब पुलिस का व्यवहार किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। स्थानीय किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित

किसानों पर खाद के लिए लाठी भांजने के मामले में एसपी असित यादव ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया। एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल रामराजा गुर्जर की इस हरकत को पुलिस रेग्युलेशन सेवा के विपरीत बताया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H