एन.के.भटेले, भिण्ड। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Govind Singh) ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। कैलाश विजयवर्गीय जैसे वरिष्ठ नेता इतने निम्न स्तर पर जाकर माताओं बहनों का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) खुद को प्रदेश की महिलाओं और बेटियों का मामा होने का नारा देते हैं। सनातन धर्म में हम बेटियों को माता का स्वरूप मानते हुए नवदुर्गा की देवी के रूप में पूजा करते हैं। उनका इस तरह अपमान करना बेहद निंदनीय है। उनके प्रति प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए। जिससे इस तरह की अभद्रता करने वाले राजनेताओं को सबक मिल सके।
दरअसल हाल ही में इंदौर (Indore) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो (Video) सामने आया। जहां वे मंच से कहते नजर आये कि “आज कल लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं।…कि अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं लेकिन उनमें देवी का रूप नहीं दिखता… बिलकुल शूपर्णखा लगती हैं”
बयान पर मचा बवाल
कैलाश विजयवर्गीय के लड़कियों के कपड़े को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया। उनके बयान का बीजेपी समर्थन कर रही है, तो कांग्रेस विरोध जता रही है। इंदौर के राजवाड़ा पर कैलाश विजयवर्गीय का महिला कांग्रेस ने पुतला दहन किया। कैलाश विजयवर्गीय खिलाफ जमकर महिला कांग्रेस ने नारेबाजी की।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कसा था तंज
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी ट्वीट कर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि “मध्यप्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में बीजेपी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा…शिवराज जी की सरकार में पिछले 18 साल से प्रदेश महिला उत्पीड़न में पूरे देश में नंबर 1 हो चुका है।
महिलाओं का अपमान करना। उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बनता जा रहा है। मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों से निवेदन करता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आएं कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक