धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय से खाद की किल्लत देखी जा रही है। ताजा मामला अब भिंड से सामने आया है। जहां सरकार को टैक्स देने के बावजूद किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिले में खाद की किल्लत और प्रशासनिक अनदेखी ने किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया है।
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने किसानों की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों और नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, किसान सरकार को टैक्स देता है, फिर भी किसान खाद के लिए परेशान है। इस पूरी परेशानी की वजह स्थानीय विधायक एवं सांसद एवं मंत्री की अनदेखी है। जिसके कारण किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि किसान परेशान हैं तो हम परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि,जिले में रेक पॉइंट न होने के कारण किसानों को खाद की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिले को हमेशा रेक पॉइंट से खाद सबसे अंत में मिलता है, जिससे किसान रातभर टोकन केंद्रों पर ठहरने को मजबूर हैं। पूर्व मंत्री ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी माताएं और बहनें सुबह से शाम तक लंबी लाइनों में लगी रहती हैं। एक तरफ सरकार लाड़ली बहन योजना चला रही है, वहीं दूसरी ओर यही बहनें खाद के लिए भूखी-प्यासी रोड किनारे रात गुजार रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक