Bhiwani Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान के नीले ड्रम वाले कांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि उसी शहर से पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर हजार रुपये में सांप की खरीदकर पति को मौत की नींद सुलाने की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। यूपी में मुस्कान पार्ट-1 और पार्ट-2 दोहराने के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में मुस्कान पार्ट-3 हत्याकांड को दोहराया गया है। हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रिल्स क्विन रवीना (instagram Reels queen raveena) महिला ने पति को दर्दनाक मौत दी है। महिला ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुलाई। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाया और फिर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के लिए शूटिंग करने चली गई। इस हत्याकांड ने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया है।

‘यूपी जाग गया तो…,’ अन्‍नामलाई ने सीएम एमके स्‍टालिन को दी नसीहत, बोले- तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश के 40 लाख मजदूर हैं, सोच लो आगे क्या हो सकता है?

हरियाणा का प्रवीण हत्याकांड इस समय सुर्खियों में है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी रवीना (Raveena) और उसका आशिक सुरेश निकला। विगत 25 मार्च देर रात प्रवीण की हत्या के बाद जब 26 को प्रवीण के पिता ने रवीना से पूछा कि प्रवीण कहां है तो उसने कहा कि पता नहीं सुभाष ये सोच कर चुप रह गए कि फिर से अनबन हुई होगी। 26 मार्च को ही रवीना शूटिंग के बहाने घर से निकल गई और फिर 28 मार्च को तब वापस अपने ससुराल आई। परिवार वालों ने फोन पर उसे प्रवीण की लाश मिलने की जानकारी दी।

‘…तो बालासाहेब उद्वव ठाकरे को लात मारते’, बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की बीजेपी; बोली- बचकाना हरकत

शातिर हत्यारन रवीना 28 मार्च को जब ससुराल वापस पहुंची तो मातम का माहौल था। उसने भी रोने-धोने की भरपूर एक्टिंग की और परिवार वालों को जताया कि पति की मौत से वो बहुत दुखी है। उसके बाद ससुराल में ही रही।

‘बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे…,’ नासिक में उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला, कहा- मैंने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है

छोटे भाई संदीप ने राज से हटाया पर्दा

प्रवीण की लाश भिवानी के दिनोद रोड नाले से बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिवार के हवाले कर दिया और परिवार ने दाह संस्कार भी कर दिया। 12 दिन तक परिवार ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई और दुःख में बैठे रहे, लेकिन प्रवीण के छोटे भाई संदीप और चचेरे भाई अमित को शक हुआ तो उन्होंने तमाम CCTV खंगालने शुरू किए और खुद इन्वेस्टीगेशन किया। बीच बीच में भाभी रवीना से भी किसी बहाने कुछ सवाल पूछ लेते थे। 12 दिन बाद परिवार ने पुलिस को अहम सबूत के साथ शिकायत दी, जिसके 24 घंटे के भीतर पुलिस ने रवीना और सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और मामले का खुलासा हुआ।

दिल्ली में लागू होगा ‘योगी मॉडल’; बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा महंगा, लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

कुछ घंटों की पूछताछ में ही फंस गई कातिल रवीना, कबूल लिया गुनाह

पुलिस सूत्रों कि मानें तो रवीना और सुरेश के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे। CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स से चीजें साफ हो चुकी थीं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने शुरुआत में तो झूठ बोला, लेकिन कुछ देर में ही जब उन्हें समझ आ गया कि बचना मुश्किल है तो गुनाह कबूल कर लिया।

Bengal Teachers Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी, दिसंबर तक कर सकेंगे काम

परिवार को गुमराह भी करती रही रवीना

रवीना परिवार को गुमराह भी कर रही थी। उसने घरवालों को बताया था कि प्रवीण 25 मार्च की रात तीन बजे तक घर पर ही था और बाहर बैठ कर बीड़ी पी रहा था। उसके बाद मैं सो गई। सुबह उठी तो प्रवीण कमरे में नहीं था, कहीं चला गया था, जबकि रवीना दो बजे से पहले ही प्रवीण की लाश को ठिकाने लगा चुकी थी। दोपहर 2:15 बजे तक सुरेश उसे घर छोड़कर निकल चुका था।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m