भोगपुर। भोगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह लूट दिनदहाड़े हुई जब दुकानदार दुकान पर मौजूद था। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया है।
इस घटना के बारे में दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांगा जैसे ही दुकानदार सामान देने के लिए मुड़ा वैसे ही एक लुटेरे ने उसे जमीन पर मार गिराया। एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
इसके बाद तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल से जमालपुर गांव की ओर दोनों लुटेरे भाग गए। घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।
- छत्तीसगढ़ी गाना ‘नैना जोही तोर नैना’ को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, कंचन जोशी और गौरव ने दी है आवाज, जागेश-खुशी की दिखी जादुई केमेस्ट्री
- यही है विकास? पुल के ऊपर से बह रहा था पानी, जान पर खेलकर एंबुलेंस तक पहुंची गर्भवती, इधर रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने किया पुलिया पार, खजुराहो में तालाब के बीच स्कूल!
- ‘भाजपा की दिल्ली और UP सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू’, अखिलेश यादव का करारा हमला, बिजली विभाग को लेकर कह दी ये बात…
- 7 घंटे तक चली महागठबंधन की बैठक पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- सीट शेयरिंग नहीं बल्कि यह है सबसे बड़ा मुद्दा
- ‘राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता कटघरे में’, नेता प्रतिपक्ष ने धामी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकारी मशीनरी का खुल कर रही दुरुपयोग