भोगपुर। भोगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह लूट दिनदहाड़े हुई जब दुकानदार दुकान पर मौजूद था। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया है।
इस घटना के बारे में दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांगा जैसे ही दुकानदार सामान देने के लिए मुड़ा वैसे ही एक लुटेरे ने उसे जमीन पर मार गिराया। एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
इसके बाद तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल से जमालपुर गांव की ओर दोनों लुटेरे भाग गए। घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।
- रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा की टॉपर: डिलिवरी के बाद बच्चे की देखभाल करते हुए हासिल की सफलता, पति और परिवार को दिया श्रेय
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…