भोगपुर। भोगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह लूट दिनदहाड़े हुई जब दुकानदार दुकान पर मौजूद था। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया है।
इस घटना के बारे में दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांगा जैसे ही दुकानदार सामान देने के लिए मुड़ा वैसे ही एक लुटेरे ने उसे जमीन पर मार गिराया। एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
इसके बाद तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल से जमालपुर गांव की ओर दोनों लुटेरे भाग गए। घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।
- 2025 की मेहनत का इनाम 2026 में मिला, विराट कोहली ने ICC रैंकिंग में किया धमाका, रोहित को हो गया नुकसान
- दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला: कार्बन क्रेडिट मोनेटाइजेशन फ्रेमवर्क से सरकार को बंपर कमाई, हरित परियोजनाओं से नया राजस्व स्रोत
- अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अबू सलेम की आपातकालीन पैरोल मिलने की उम्मीद, निगाहें अदालत के अंतिम फैसले पर टिकी
- तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में दिखी पारिवारिक एकजुटता, मामा प्रभुनाथ यादव बोले- पूरा परिवार होगा शामिल, लालू यादव बोले अब वो रहेंगे साथ
- श्रम विभाग की उपलब्धियां : मंत्री लखनलाल ने कहा – दो सालों में 11.40 लाख श्रमिकों का हुआ पंजीयन, 804 करोड़ से अधिक की सहायता राशि वितरित


