भोगपुर। भोगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह लूट दिनदहाड़े हुई जब दुकानदार दुकान पर मौजूद था। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया है।
इस घटना के बारे में दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांगा जैसे ही दुकानदार सामान देने के लिए मुड़ा वैसे ही एक लुटेरे ने उसे जमीन पर मार गिराया। एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
इसके बाद तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल से जमालपुर गांव की ओर दोनों लुटेरे भाग गए। घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।
- माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त…
- मां नर्मदा किनारे मोहन सरकारः महेश्वर में 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर होगा मंथन
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित