भोगपुर। भोगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह लूट दिनदहाड़े हुई जब दुकानदार दुकान पर मौजूद था। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया है।
इस घटना के बारे में दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांगा जैसे ही दुकानदार सामान देने के लिए मुड़ा वैसे ही एक लुटेरे ने उसे जमीन पर मार गिराया। एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
इसके बाद तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल से जमालपुर गांव की ओर दोनों लुटेरे भाग गए। घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।
- मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 50 से अधिक गायों की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश…
- ‘बेटियां कराएं किडनी और आंख का ऑपरेशन, लेकिन जायदाद और पार्टी पर हक तेजस्वी का’, नीरज कुमार ने लालू यादव को बताया महिला विरोधी
- Sansad Khel Mahotsav: सांसद-मंत्री और MLA ने खेला वॉलीबॉल मैच, दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का उठाया लुत्फ
- बिहार की देसी रेसिपी जो सर्दियों में दिल जीत ले, जानें मटर निमोना बनाने का तरीका
- मोदी ने असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद करेंगे


