आमोद कुमार/ भोजपुर। बिहार में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। भोजपुर जिले में विशेष छापेमारी अभियान के दौरान एक टाटा पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश कुमार को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर बिहियाँ चौराहा के पास चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध टाटा इंट्रा V30 पिकअप (UP65QT-3507) को रोक लिया।

पशु आहार के नीचे छिपाई गई थी शराब

तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे पशु आहार के बोरों के नीचे छिपाकर रखी गई 3792 बोतल विदेशी शराब मिली। कुल 682.560 लीटर शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान राकेश कुमार गुप्ता (निवासी लालपुर, थाना कैंट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि वाहन को जब्त कर लिया गया है।

छापेमारी दल और अधिकारियों का बयान

इस छापेमारी में निरीक्षक अनिल कुमार, एएसआई मदन लाल यादव, राज कुमार, उत्पाद विभाग के सिपाही,SAP जवान और होमगार्ड शामिल रहे। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश कुमार ने कहा कि भोजपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। भविष्य में भी ऐसे अभियान और सख्ती से चलाए जाएंगे। किसी भी तस्करी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।