आमोद कुमार/भोजपुर/आरा। भोजपुर जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान के तहत विभाग ने दो ट्रकों से करीब 1.50 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

गुप्त सूचना पर दो ट्रकों की जांच

सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध भोजपुर (आरा) को सूचना मिली थी कि देहरादून से भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप पटना ले जाया जा रहा है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने जिले में वाहन जांच अभियान तेज किया। इसी दौरान दो DCM ट्रकों –

  1. UP85ET-6068
  2. UP32TN-0667
    को रोककर जांच की गई।
    दोनों ट्रकों से Wiscof कोडिन युक्त कफ सिरप के कुल 95,900 पीस (लगभग 9,590 लीटर) बरामद किए गए।

गिरफ्तार तस्कर

जांच के दौरान दो तस्कर पकड़े गए, जिनकी पहचान इस प्रकार है—

  1. योगेश कुमार, पिता – भूरी सिंह, निवासी – भगत नगरिया, थाना – सुरीर, जिला – मथुरा (उ.प्र.)
  2. मो. इरशाद, पिता – स्व. मो. अजीज आलम, निवासी – रानी मऊ, थाना – पटरेगा, जिला – फैजाबाद (उ.प्र.)

दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
इस सफल अभियान में मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी शामिल रहे-
प्रकाश चंद्रा (निरीक्षक), अनील कुमार (निरीक्षक), शिवम कुमार झा (अवर निरीक्षक), मदन लाल यादव (सहायक अवर निरीक्षक), राजकुमार राजा (सहायक अवर निरीक्षक), रवि कुमार (सहायक अवर निरीक्षक) व गृह रक्षक एवं SAP बल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लगातार जारी रहेगा अभियान

मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने बताया कि जिले में अवैध शराब व नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध परिवहन, भंडारण, बिक्री या सेवन की जानकारी 9473400703 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से दें। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भोजपुर जिले में इतनी बड़ी मात्रा में कफ सिरप की बरामदगी को विभाग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा।