आरा। भोजपुर जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार और करियर से जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। यह मेला आरा कृषि भवन परिसर में संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह ‘टाइगर’ ने किया।

30 निजी कंपनियों ने लिया हिस्सा

रोजगार मेले में कुल 30 निजी कंपनियों ने भाग लिया, जिनके माध्यम से करीब 1500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। इनमें क्वालिटी होंडा, फ्लिपकार्ट, कल्याण ज्वेलर्स, ब्लिंकिट, उत्कर्ष बैंक, स्विगी, SIS सिक्योरिटी, अरविंदा लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, परम स्किल, गुडविल इंडिया, CIB चैरिटेबल, सांवि ग्रीन टेक्निकल सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल रहीं।

युवाओं को मिला कौशल और करियर मार्गदर्शन

इस मेले का उद्देश्य जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतम बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें करियर मार्गदर्शन देना रहा। बड़ी संख्या में युवाओं ने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर पंजीकरण कराया और साक्षात्कार में भाग लिया।

टूल किट और सिलाई मशीन का वितरण

कार्यक्रम के दौरान मंत्री संजय सिंह टाइगर ने उगेंद्र कुमार को इलेक्ट्रीशियन टूल किट, सलोनी रंजन और सुरभि रंजन को सिलाई मशीन तथा अमीषु प्रकाश, मधु कुमारी, अजीत, कुश कुमार, मोहम्मद वारिश अंसारी, अरविंद कुमार, सोनू यादव, ओमकार और पूनम कुमार को स्टडी किट प्रदान किया। इसके बाद मंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर युवाओं से संवाद किया।

मंत्री बोले- 5 साल में एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य

मंत्री संजय सिंह टाइगर ने कहा कि बिहार सरकार ने आने वाले पांच वर्षों में करीब एक करोड़ रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समय की मांग के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

युवाओं ने सरकार की पहल की सराहना की

इलेक्ट्रीशियन टूल किट पाने वाले उगेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने आईटीआई से प्रशिक्षण लिया है और सरकार द्वारा मिला यह सहयोग उनके रोजगार के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की।

इस मौके पर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, एनडीए के नेता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।