आमोद कुमार/ भोजपुर, आरा। जिले के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान शिक्षकों ने सबसे अहम मांग रखते हुए कहा कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के अनुसार, 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कालबद्ध प्रोन्नति दी जाए। यह मामला लंबे समय से अटका हुआ है, जिससे हजारों शिक्षक लाभ से वंचित हैं।
वेतन का लाभ नहीं मिल सका
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) को अद्यतन करने की समस्या उठाई। उनका कहना था कि कई शिक्षकों का ईपीएफ खाता समय पर अपडेट नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें भविष्य में पेंशन और अन्य लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसी तरह, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण भी एक बड़ा मुद्दा है। कई शिक्षकों को अब तक सही पैमाने पर वेतन का लाभ नहीं मिल सका है।
ठोस कदम उठाने चाहिए
संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि जब तक शिक्षकों की इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है। उन्होंने साफ किया कि यह केवल शिक्षकों का हक है और सरकार को तुरंत इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए।
शिक्षकों को राहत मिल सके
बैठक में शामिल डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सभी मुद्दों को गंभीरता से देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति, ईपीएफ अद्यतन और वेतन निर्धारण से संबंधित पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा, ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके। इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह और रवि कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद शिक्षकों में उम्मीद जगी है कि उनकी वर्षों से लंबित मांगों पर अब सकारात्मक पहल होगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें