Sudeep Pandey Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. मशहूर एक्टर सुदीप पांडे का आज बुधवार निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से एक्टर के मौत होने की खबर है. बिहार के गया जिला के टेकारी के रहने वाले सुदीप ने भोजपुरी के अलावा कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था और राजनीति से भी जुड़े थे. सुदीप बिहार टूरिस्म का ब्रांड अम्बेसडर भी रह चुके हैं.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
एक्टर ने आज सुबह करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे और कुछ हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहे. वे एनसीपी पार्टी से जुड़े हुए थे. हालांकि करियर की शुरुआत में वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. साल 2007 में फिल्म भोजपुरिया भईया से उन्होंने अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत थी.
एक्टर के परिवार का कहना है कि, वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी काफी व्यस्त थे. सुदीप अपनी आने वाली फिल्म ‘पारो पटना वाली’ के दूसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त थे. इसके अलावा उन्होंने 2019 की हिंदी फिल्म ‘वी फॉर विक्टर’ में भी काम किया था.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे के निधन की खबर से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कम उम्र में एक्टर के निधन से उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है. उन्होंने ‘मसीहा बाबू’, ‘हमारे मित्र बजरंगबली’, ‘भोजपुरिया इंस्पेक्टर’, ‘हमारी चुनौती’, ‘हम धर्म के योद्धा हैं’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती पुत्र’ और ‘हमारे मित्र बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया. अभिनेता मुख्य रूप से खूनी दंगल, भोजपुरी भैया और ‘बहिनिया’ जैसी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें