Actress Amrita Pandey Murder Case: भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक जिसे आत्महत्या बताया जा रहा था, वह दरअसल खूनी साज़िश निकली। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अमृता ने फांसी नहीं लगाई थी, बल्कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी।
एक साल बाद हुआ खुलासा
दरअसल 27 अप्रैल 2024 को भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट के फ्लैट से अमृता का शव बरामद हुआ था। उस समय परिजनों ने दावा किया था कि अमृता ने पंखे से साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। अगले दिन यानी 28 अप्रैल को उनकी मां मणिका पांडेय ने थाने में यूडी केस दर्ज भी कराया।
लेकिन पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की और त्रि-स्तरीय मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मंगाई, तो सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि मौत गला दबाने से हुई है, आत्महत्या से नहीं।
परिवार वालों पर क्यों उठ रहा सवाल?
शुरुआत से ही परिवार ने आत्महत्या का दावा किया था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनकी बात को झूठा साबित कर दिया है। इससे यह शक और गहरा हो गया है कि आखिर परिवार ने मौत की असली वजह छिपाने की कोशिश क्यों की? क्या वे भी इस राज से वाकिफ थे?
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
एसएसपी के आदेश पर जोगसर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने भी पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट का दोबारा परीक्षण किया और उसमें भी हत्या की बात पक्की साबित हुई।
….अब आगे क्या?
पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और अब जांच के दायरे में कई लोग आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही परिजनों और करीबियों से कड़ी पूछताछ होगी। अमृता पांडेय की मौत का ये रहस्यमय मामला अब आत्महत्या से हत्या में बदल चुका है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें