- इनका जन्म एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था.
- शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में हुई है.
- वो होटल में काम करती थी.
- रोजी थी 120 रुपए.
- हम बात कर रहे है भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की.
- वे अब तक भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ सहित तेलुगु भाषाओँ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
- उनका असली नाम अंतरा बिसवास है.
- वे अब भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक है.
- मोनालिसा ने संस्कृत सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है.
- वे 10 वीं क्लास में थी तब होटल में नौकरी करती थी.
- मोनालिसा ने एक उड़िया एल्बम में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी.
- अंतरा को मोनालिसा नाम उनके अंकल ने दिया था.