पटना. ईद के मौके पर रिलीज सलमान खान की​ फिल्म ‘रेस 3’ एक भोजपुरी फिल्म जोरदार टक्कर दे रही है. आलम यह है कि इस फिल्म को देखने लोगों में ऐसी दिवानगी है कि वे गेट तोड़कर सिनेमाघरों में घुस रहे है.

जितनी ​भीड़ फिल्म देखने सिनेमाघरों के अन्दर रहती है उससे कही ज्यादा ​भीड़ सिनेमाघारों के बाहर खड़ी अपनी बारी का इंतजार करती है. जी हां हम बात करने जा रहे भोजपुरी सिनेमा जगत के ऐसे सुपरस्टार की, जिसके सामने सलमान के फैंस की दीवानगी भी कम है.

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की​ फिल्म ‘रेस 3’ को भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ यूपी-बिहार में टक्कर देती नजर आ रही है. ‘बॉर्डर’ देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में दिखे. यही नहीं कई जगह तो स्थिति संभालनी मुश्किल हो गई और फैंस सिनेमाघरों के गेट तोड़कर अंदर घुस गए.

एक्टर प्रवेश लाल ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो अपलोड किया है, जिसमें एक वीडियो में जहां ‘बॉर्डर’ देखने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ आया है.

https://www.instagram.com/p/BkDjvYRAVMl/?taken-by=pravesh_lal

तो वही दूसरे वीडियो में दर्शक गेट तोड़कर सिनेमाघर में घुसते दिख रहे है. इस दौरान ये दर्शक ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे. निरहुआ का ऐसा क्रेज शायद इससे पहले नहीं देखा गया होगा.

https://www.instagram.com/p/BkDhGsrgTIe/?taken-by=pravesh_lal

बता दें कि देशभक्ति की भावना से प्रेरित इस फिल्म में सैनिकों के परिवारों की जिंदगी को दिखाया गया है. निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर’ ने बिहार में पहले ही दिन बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को पछाड़ दिया था. जिस-जिस शहर में दोनों फिल्में साथ में लगी थी, वहां ‘बॉर्डर’ की तुलना में ‘रेस 3’ ठंडी पड़ती नजर आ रही थी.