अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से अच्छी खबर सामने आई है। एम्स, हमीदिया, मिंटो हॉल सहित 18 कैंपसों को राइट टू ईट कैंपस घोषित किया गया है। ये सभी कैंपस एफएसएसएआई के निरीक्षण में स्वच्छता, सफाई और हेल्दी खानपान के पैमाने पर खरे उतरे हैं। बता दें कि इससे पहले राजधानी के दो स्टेशनों को राइट टू इट घोषित किया गया था।

‘आज पैमाना हटा दो यारो’: शराब के दो पैग मारकर टल्ली हुआ बंदर, चखने में चिप्स भी खाए, आप भी देखिए VIDEO

इन कैंपसों को किया गया राइट टू इट घोषित

भोपाल शहर के 18 कैंपस राइट टू ईट कैंपस घोषित हुए हैं। जिसमें टीटी नगर स्टेडियम, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, एम्स भोपाल, हमीदिया हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, मिंटो हॉल, नरोन्हा प्रशासन अकादमी, वाल्मी भोपाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सातवीं बटालियन, पीएचक्यू, भोजपुर क्लब, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैंटीन, एलएचओ, राजा भोज एयरपोर्ट, गुरुद्वारा गुरु नानक और हमीदिया रोड शामिल हैं।

दो स्टेशन पहले किया गया था घोषित

इससे पहले राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन राइट टू ईट घोषित किया गया था।

MP में भारत जोड़ो यात्रा: सिर पर 51 मटकियां और तलवार की धार पर डांस कर ‘रानी’ करेगी यात्रा का स्वागत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus