भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. लेकिन अभी तक परिजनों को दिलाशा दिया जा रहा था कि सभी बच्चे सुरक्षित है, उन्हें दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन की यह बड़ी लारवाही उजागर हुई है. बच्चों की मौत की जानकारी छुपाया गया. घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी. एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान इसकी जांच करेंगे.
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है. ।। ॐ शांति ।।
हमीदिया अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका. भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ. घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे.
बता दें कि भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में रात करीब 9 बजे भीषण आग लगी थी. अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर बच्चा वार्ड है. अस्पताल में करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चे और डॉक्टर फंसे हुए थे. जिन्हें निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ताजुब्ब की बात यह है कि आगजनी की घटना के बाद एडमिट बच्चों को छोड़कर अस्पताल प्रबंधन भाग गया है. बच्चों के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. वो परेशान हैं, हलाकान हैं. इससे पहले भी हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना हो चुकी है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक