शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. पुलिस गुनाहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है, लेकिन भोपाल में उल्टी ही गंगा बह रही है. अपराधी को बचाकर बेगुनाह पर ही पुलिस जुल्म कर रही है. ASI ने मारपीट के मामले में फरियादी पर ही झूठी एफआईआर दर्ज कर दी.

Breaking: नायब तहसीलदार की पत्नी ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दे दी जान

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बैरागढ़ थाने का है, जहां एएसआई लवकुश पांडे की गुंडागर्दी देखने को मिली है. आरोपी जगदीश और उसके दो साथी नशे में धुत होकर कार चला रहे थे. जिसने शैलेंद्र की गाड़ी टक्कर मार दी. जिसके बाद फरियादी शैलेंद्र सिंह बैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.

ग्वालियर न्यूजः अवैध वसूली की शिकायत पर टीआई समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, बारिश ने 9 साल का रिकार्ड तोड़ा, शहर की अवैध कॉलोनियों होंगी वैध

एएसआई लवकुश पांडे ने एक्सीडेंट के आरोपी जगदीश और उसके दो साथियों को बचा लिया और फरियादी शैलेंद्र सिंह पर ही एफआईआर दर्ज कर दी. इतना ही नहीं ASI ने फरियादी शैलेंद्र सिंह और उनके भतीजे का एनकाउंटर करने की धमकी दी. थाने में फरियादी से मारपीट करते कैमरे में ASI लव कुश पांडे कैद हुआ है. इस पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने जांच के आदेश दिए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus