शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 9.30 बजे पौधरोपण करेंगे। सुबह 9.45 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10 बजे हमीदिया कॉलेज में अमृत महोत्सव में शिरकत करेंगे। जहां वे नवनिर्मित पुस्तकालय की सौगात देंगे। विशिष्ट पुरुस्कारों का वितरण करेंगे। इसके बाद 11.20 बजे दिल्ली रवाना होंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम और बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। सुबह 9 बजे अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्ण किया जाएगा। एमपी नगर थाना चौराहा जेल रोड प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और प्रदेश वा जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
दिल्ली में बीजेपी की बैठक
दिल्ली में आज बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गजों के बीच मंथन होगा। मध्यप्रदेश संगठन के शीर्ष नेता बैठक में शामिल होंगे। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज बैठक में शामिल होने सुबह 11.15 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें चुनावी रूपरेखा, जन आशीर्वाद यात्रा का रूट और सितंबर में प्रस्तावित बड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी। सितंबर के महीने में गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी के दौरे होंगे। चुनावी अभियान से जुड़े बड़े नेता भी आज बैठक में शामिल होंगे। BJP की कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में प्रस्तावित है। अमित शाह आज बैठक को लेकर तारीख़ तय करेंगे। टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकत कर सकते हैं। एमपी की चुनावी रणनीति पर हाईकमान से चर्चा हो सकती है। साथ ही चुनावी साल में राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर चर्चा संभव है। कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में सरकार बनाने को लेकर मंथन होगा।
16 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार
दिग्विजय की धार्मिक पैदल परिक्रमा
दिग्विजय सिंह आज दोपहर 12:30 बैरसिया विधानसभा में धार्मिक पैदल परिक्रमा करेंगे। गुर्जर समाज के सबसे प्रथम पूजन्य भगवान देवनारायण की परिक्रमा करेंगे बैरसिया के ग्राम देव बरखेड़ी में गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण का प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है। दिग्विजय सिंह पैदल परिक्रमा के जरिए गुर्जर वोटों को साधने में जुटे। बैरसिया विधानसभा में 50 हजार के करीब गुर्जर वोटर है। प्रदेश की करीब 1 दर्जन विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज निर्णायक है। अधिक मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल कर परिक्रमा करने देव बरखेड़ी पहुंचते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक