अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के बजट सत्र की आज से शुरुआत होगी। सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में राज्यपाल मंगूभाई पटेल का स्वागत करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव होगा। इस बार का बजट सत्र सबसे खास होगा। मौजूदा सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। वहीं 1 मार्च को एमपी का आम बजट पेश किया जाएगा। इस साल सरकार विकास का बजट पेश करेगी। यह बजट करीब 3 लाख करोड़ का होगा। पहली बार ई बजट पेश किया जाएगा। आखिरी बजट हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष घेराव की पूरी तैयारी करेगा। 29 दिवसीय बजट सत्र का समापन 27 मार्च को होगा। विधानसभा सदन में कुल 13 बैठकें आयोजित होंगी।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक
राज्यपाल के अभिभाषण और ग्रुप फोटो के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में दोपहर 12:15 पर विस अध्यक्ष के सम्मेलन कक्ष में यह बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह शामिल होंगे। सुचारु रूप से सत्र के संचालन को लेकर चर्चा होगी। सत्र लंबा चलाने और समय को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सदन के कार्यों को लेकर सीएम, नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे। पहली बार बिना सर्वदलीय बैठक के विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो रही है।
हाईटेक-टेक्नो फ्रेंडली हुए विधायक
- इस बार सत्र में पहली बार सबसे ज़्यादा ऑनलाइन सवाल पूछे गए। विधानसभा सत्र एक नजर में
- बजट सत्र के लिए माननीयों ने पूछे कुल 3704 प्रश्न
- विधानसभा सदस्यों ने 1870 ऑनलाइन पूछे सवाल
- 1834 सदस्यों ने ऑफलाइन लगाए सवाल
- विधानसभा में कुल 79 सदस्यों ने ऑनलाइन पूछे सवाल
- बजट सत्र के दौरान कुल 1849 तारांकित प्रश्न और 1855 अतारांकित प्रश्न है
- बजट सत्र के दौरान 154 ध्यानाकर्षण और 3 स्थगन प्रस्ताव
- विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कुल 24 शून्यकाल
- अशासकीय संकल्प की कुल संख्या 31 है
- एमपी का आर्थिक सर्वेक्षण 28 फरवरी को सदन में रखा जाएगा।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर शाम 6.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। विधानसभा में राज्य सरकार को घेरने और जनता के मुद्दों को उठाने को लेकर चर्चा होगी। कांग्रेस इस बार किसान, महिला सुरक्षा, कमचारियों के प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह समेत कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बीजेपी में चुनावी कसावट का दौर जारी
बीजेपी में आज भी संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी रहेगा। बीजेपी जमीनी स्तर मजबूत करने में जुट गई है। सुबह 11 बजे पार्टी के सातों मोर्चो की संयुक्त बैठक आयोजित होगी। मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। 1 बजे समस्त मोर्चो की समानान्तर बैठक होगी। बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे। जमीनी स्तर पर एक्टिव मोड में आने को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी।
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल
सीएम हाउस में कल शाम 7.30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बजट सत्र को लेकर विधायकों से चर्चा होगी। सदन में विपक्ष को काउंटर करने की रणनीति बनेगी। बजट सत्र में पूरे समय मौजूद रहने के निर्देश दिए जाएंगे। सरकार के आखिरी बजट को पॉजिटिव तरीके से देने की कोशिश होगी। विधायकों को आक्रामक रहने के निर्देश दिए जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक