शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा सांसद केपी यादव (Guna BJP MP K.P. Yadav) द्वारा इशारों-इशारों में सिंधिया परिवार को गद्दार बताया था। इस बयान पर केपी यादव को संगठन से फटकार लगी है। बीजेपी संगठन ने नाराजगी जताते हुए अगली बार विवादित बयानों से बचने की हिदायत दी है।

वहीं फटकार के बाद केपी यादव ने अपने बयान पर सफाई दी है। केपी यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सम्मानीय नेता हैं। जिस कार्यक्रम में बोल रहा था वो महिला शक्ति का कार्यक्रम था, मातृशक्ति के बारे में बोल रहा था तो उस समय ये बात निकल आई। ऐसी कोई भावना नहीं थी मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं था। मेरे उद्बोधन में से कुछ हिस्सा निकाल लिया गया है। मुझे मीडिया के जरिये ये जानकारी लगी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मेरे बहुत अच्छे संबंध है। ना मैंने किसी का नाम लिया है। ना ही किसी को आहत करने का उद्देश्य था। मैं उनका सम्मान करता हूं। वो वरिष्ठ नेता हैं।

लड़कियां घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी के बेटे की जान चली जाती है.. इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर छात्र ने किया सुसाइड

जपा सांसद के.पी. यादव ने कहा था कि रानी लक्ष्मी बाई भी झांसी की थी और हम उनके शौर्य के बारे में सभी जानते है। हम यह भी जानते हैं कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती, तो आज देश 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता की नहीं मना रहा होता, बल्कि हमारा देश स्वतंत्रता की 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता। सांसद केपी यादव के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें तलब किया था।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद केपी यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि केपी यादव ने वास्तविक आईना दिखाया। आपने व्यवसायिक नेताओं-गद्दारों को आइना दिखाया। इतिहास में अंकित तथ्य कभी खत्म नहीं होते। खत्म वे होते हैं, जो अपने स्वार्थों, बदली हुई परिस्थितियों के कारण “थूक कर चाटते हैं.” “समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल ब्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास”।

BJP सांसद ने इशारों-इशारों में सिंधिया परिवार को बताया गद्दार! कहा- कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती, तो आज देश 175वीं स्वतंत्रता मना रहा होता

सिंधिया परिवार को गद्दार बता मुश्किल में फंसे बीजेपी सांसद: वीडी शर्मा ने केपी यादव को किया तलब, बंद कमरे में हो रही चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus