शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नए कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन मोड़ में हैं. उन्होंने 2 संस्थाओं का रेत लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. मेसर्स रामका माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड और मेसर्स महिमा ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित किया है. इन दोनों ने पोर्टल में गलत जानकारी दी थी, जिस पर कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. 30 दिन के भीतर जवाब नहीं दे पाते जवाब तो पूर्ण रूप से लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है.

MP School Session 2023-24: सरकार ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, इस बार इतने दिन मिलेंगे अवकाश

MP में केंद्रीय मंत्री के भतीजे और BJP विधायक के बेटे को जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

कलेक्टर आशीष सिंह ने मेसर्स रामका माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड एवं मेसर्स मा महिमा ट्रेडर्स को स्वीकृत खनिज रेत के भंडारण एवं व्यापरिक अनुज्ञप्तिया अस्थायी रूप से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला खनिज अधिकारी एस एस बघेल ने बताया कि कलेक्टर के संज्ञान में जानकारी आई है कि खनिज रेत के भंडारण एवं व्यापरिक अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा बरसात के पूर्व अन्य जिलों से खनिज रेत की ऑन लाइन रॉयल्टी की मात्रा अपने खाते में प्राप्त कर ली जाती है, जबकि वास्तविकता में रेत का परिवहन नहीं किया जाता है. बाद में इस प्रकार की रॉयल्टी पर्चियों का उपयोग अवैध रूप से रेत के परिवहन करने में किया जाता है.

Ujjain Jail Scam: जेल में घोटाला कर जेल पहुंची पूर्व अधीक्षक मां और बेटी, हीरे-सोने-चांदी के जेवरात समेत 33 लाख का माल जब्त

इस मामले संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक से अनुज्ञप्ति स्थल की जांच कराई. जिसमें यह तथ्य सामने आया कि ई खनिज पोर्टल में जितनी मात्रा का स्टॉक होना बताया गया है, उसकी तुलना में बहुत ही कम मात्रा में रेत मौके पर भंडारित की गई है. प्रथम दृष्ट्या अनुज्ञप्ति उल्लंघन के फलस्वरूप उक्त दोनों अनुज्ञप्तियों को तत्काल प्रभाव से आस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. ईटीपी बंद करने के लिए संचालक खनिज को पत्र लिखा किया गया है. साथ ही अनुज्ञप्तिधारियों को शर्तों के भंग करने के लिए अनुज्ञप्ति रद्द करने, दंडित एवं प्रतिभूति की सम्पूर्ण राशि सम्पहृत करने का 30 दिवस का नोटिस जारी किया गया है. यदि नियत अवधि में संस्था से समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होता हैं, तो अनुज्ञप्तियों निरस्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus