शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता में वापसी के लिए कंग्रेस (Congress) हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। पांच गारंटी के बाद अब कांग्रेस ने आदिवासियों को साधने के लिए बड़ा प्लान बनाया है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा (Adivasi Swabhiman Yatra) निकालेगी। इसकी शुरुआत 19 जुलाई से सीधी (Sidhi) जिले से होगी। इस यात्रा का समापन 7 अगस्त को झाबुआ जिले में होगा। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

प्रदेश के 17 जिले, विधानसभा से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा गुजरेगी। यह यात्रा आदिवासी नेता, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष रामु टेकाम के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस के आदिवासी नेता जनता से चर्चा करेंगे। प्रदेश में आदिवासियों हुए अत्याचार के बारे में समाज को बताया जाएगा। 20 दिन चलने वाली कांग्रेस की इस यात्रा का 30 जुलाई को हॉल्ट रहेगा। यात्रा को लेकर विक्रांत भूरिया और रामू टेकाम ने पूरी जानकारी दी हैं।

एमपी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी: अब दिखेंगे तीखे तेवर, प्रदेश चुनाव प्रभारी ने मीडिया विभाग को दिए ये अहम निर्देश

इन आदिवासी बाहुल्य इलाके से गुजरेगी यात्रा

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा एक दिन में दो विधानसभा से गुजरेगी। प्रदेश के सीधी, धौहनी, ब्यौहारी, मानपुर, जयसिंघनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, परसवाड़ा, बरघाट, लखनादौन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भिकनगांव, भगवानपुर, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट, झाबुआ विधानसभा में पहुंचेगी।

दिल्ली से भोपाल लौटे पूर्व सीएम: घायल कांग्रेस जिला अध्यक्ष से मिलने अस्पताल पहुंचे दिग्विजय, कल प्रदर्शन में हुए थे चोटिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus