अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है. निगम कमिश्नर के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई. जिसमें अधिकतर मांगों को मार्च तक पूरा करने का आश्वासन मिला है. ऐसे में निगम कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है. अगर मार्च तक निर्णय नहीं हुआ, तो दोबारा हड़ताल किया जाएगा. अब आज से ही सभी कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मुद्दे को उठाया था.

निगम कमिश्नर और कर्मचारियों के बीच चर्चा में निर्णय हुआ है कि 16 हज़ार कर्मचारी श्रेणी गठन के हिसाब से वेतन वृद्धि होगी. अभी 1273 स्थायी कर्मचारी हैं. 318 कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, शेष को नये सत्र में नियमित किए जाएंगे. प्रतिनियुक्ति के कारण बजट गड़बड़ाया है. जिसके लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा जाएगा.

मंगेतर के साथ चाय पीने गया युवक, बदमाश ने मार दिया चाकू, चीखती चिल्लाती रही युवती, देखिए हमले का LIVE VIDEO

इसके साथ ही सातवें वेतनमान के आख़िरी किश्त को नए बजट में दिया जाएगा. अनुकंपा नियुक्ति को लेकर नगर निगम कमिश्नर पत्र लिखेंगे. छह मांगों को लेकर नगर निगम कमिशनर ने पूरा करने का आश्वासन दिया है. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से भोपाल में ना कचरा उठा ना ही निगम की गाड़ियां दौड़ी थी. जिस कारण शहरी सुविधाएं प्रभावित हुई.

भोपाल नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन: सफाई व्यवस्था ठप्प, कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से मांगें पूरी करने की मांग

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. नगर निगम के कर्मचारी, शहर की नागरिक सुविधाओं का मुख्य केंद्र हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि कर्मचारियों की न्याय संगत मांगों को मान लिया जाए. ताकि हड़ताल के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus