शब्बीर अहमद, भोपाल। इंदौर (Indore) के निशांत खरे (Nishant Khare) को मध्य प्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष (Madhya Pradesh Youth Commission President) बनाया गया है। इस संबंध में खेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। डॉ. निशात खरे 2 साल या आगामी आदेश तक पद पर बने रहेंगे।

इमरती देवी ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री! मंत्री और प्रभारी सुनकर हुए हैरान, पूर्व मंत्री ने कहा- भगवान की कृपा है जो निकल जाए, वो हो जाए

आपको बता दें कि पिछले साल इंदौर नगर निगम चुनाव (Indore Municipal Corporation Election) में महापौर (Mayor) पद के दावेदारों में डॉ. खरे का भी नाम सामने आया था। निशांत खरे संघ के करीबी है। कोविड के दौरान निशांत खरे ने अच्छा काम किया था।

Indore पहुंची AAP प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल: कहा- 2023 विधानसभा चुनाव में चुनौती जरूर, लेकिन उम्मीद भी, इस बार जनता आशीर्वाद देकर सरकार बनाएगी

वहीं प्रताप करोसिया को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इनका कार्यकाल 2 साल तक रहेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रताप करोसिया की वाल्मीकि समाज में पैठ मानी जाती है।

डॉ निशांत खरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus