शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल ड्रग्स मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में कांग्रेस नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को यासीन के साथ उसके चैट्स मिले थे। ड्रग्स की तस्करी, युवतियों को लेकर और युवतियों के बदले पैसे के लेने देने जैसे चैटिंग मिली थी। फिलहाल पुलिस कांग्रेस नेता के पुत्र को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेगी।
भोपाल ड्रग्स मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह का बेटा अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया है। अंशुल नए भोपाल में ड्रग्स का काम देखता था। क्राइम ब्रांच को यासीन और अंशुल के बीच चैट्स मिले थे। जिसमें ड्रग्स तस्करी, युवतियों के बदले पैसे लेने को लेकर बातचीत हुई थी। बताया जा रहा है कि अंशुल सिंह ड्रग्स और लड़की सप्लाई करने का काम करता था। अंशुल भूरी पर 40 से अधिक मामले दर्ज है।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स तस्कर यासीन मछली पर एक और FIR दर्ज: युवती ने लगाया आरोप, Drugs की लत लगाकर करता था छेड़छाड़, मछली परिवार के शस्त्र लाइसेंस भी हो सकते हैं निरस्त

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास ड्रग्स है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसका पीछाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR
मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो
यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। जांच में सामने आया है कि यासीन न केवल ड्रग्स तस्करी में शामिल था, बल्कि अवैध हथियारों की तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराधों में भी लिप्त था। उसके मोबाइल और मैकबुक से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं, जो इस पूरे नेटवर्क की गहरी परतें खोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘जिहाद शब्द पॉजिटिव है’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने ‘LOVE JIHAD’ को बताया ‘BJP’ का शब्द, संस्कृति मंत्री ने किया पलटवार
दूसरे राज्यों में ड्रग्स सप्लाई का कनेक्शन
पुलिस ने यासीन के नेटवर्क से जुड़े आठ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया और जांच में मुंबई, पंजाब और राजस्थान से ड्रग्स की सप्लाई के कनेक्शन भी सामने आए हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है, क्योंकि यासीन के पिता शफीक मछली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं। बुधवार, 30 जुलाई को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 1 अगस्त तक जेल भेजा गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें