भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में भीषण आग लगी है. इस आगजनी में दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद कांग्रेस ने स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि टेबल के नीचे से हो रहे हैं खेल ? #चिकित्साशिक्षामंत्रीइस्तीफा_दें. सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जताते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू चिल्ड्रन अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आग लगी है. सागर मेडिकल कॉलेज में बच्चा वार्ड में दीवाली के बम फोड़े गए थे. हफ्ते भर पहले एक महिला की मौत की खबर थी. घोर लापरवाही मगर क्या हुआ ? मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

MP BIG BREAKING: राजधानी के हमीदिया हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में लगी आग, एडमिट बच्चों को छोड़कर भागा प्रबंधन, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल 

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है. इस वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है. प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं. घटना पर मेरी लगातार नजर है.

सीएमओ मध्यप्रदेश ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की घटना बेहद दुखद है. सरकार बचाव व राहत कार्य के सभी आवश्यक इंतज़ाम करे. इस दुखद घटना के बाद से भर्ती बच्चों के परिजन बेहाल है. सरकार भर्ती बच्चों के अन्य अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था करे. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चे सकुशल हो. इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो. ज़िम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

बता दें कि भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में रात करीब 9 बजे भीषण आग लगी थी. अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर बच्चा वार्ड है. अस्पताल में करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चे और डॉक्टर फंसे हुए थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे थे.

ताजुब्ब की बात यह है कि आगजनी की घटना के बाद एडमिट बच्चों को छोड़कर अस्पताल प्रबंधन भाग गया है. बच्चों के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. वो परेशान हैं, हलाकान हैं. अस्पताल में आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. अंधेरा छा गया है. जिन मरीजों की अस्पताल से बाहर निकाला गया है, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इससे पहले भी हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना हो चुकी है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus