शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में दिनदहाड़े हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। चोरी करने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। महिला ने मंदिर की दानपेटी साहित कीमती समान पर हाथ साफ किया था। मंदिर में लगे CCTV कैमरे ने चोरी का राज खोला है।

महिला ने हनुमान मंदिर से दानपेटी उड़ाई थी। महिला ने दो नाबालिग बच्चों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद दानपेटी कबाड़ी को बेच दी थी। पुलिस ने खरीददार कबाड़ी और महिला चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई दानपेटी और नगदी राशि जब्त की है। हबीबगंज क्षेत्र के रहने वाली गिरफ्तार महिला चोर से पूछताछ जारी है। महिला ने चोरी की वारदात में दो बच्चों को भी शामिल किया था। बच्चों के बाल मन से इसका विपरीत असर पड़ेगा। यदि महिला पकड़ी नहीं जाती तो बच्चे बड़े होकर चोरी के बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चुकते। पकड़े जाने के बाद बच्चों के सुधरने की भी संभावना है।

Read More: विधायक के पोते ने किया सुसाइडः जहर खाकर दे दी अपनी जान, सुसाइड नोट में लिखा ये…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H