शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) 27 जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व ने तैयारियों की कमान ली है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santhosh) के साथ राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ (Tarun Chugh) आज भोपाल (Bhopal) आएंगे। दोपहर 12:20 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

बीएल संतोष और तरुण चुघ 27 तारीख को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में दौरे को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी मौजूद रहेंगे।

PM मोदी का MP दौरा: 27 जून को इन दो जिलों में देंगे कई सौगात, राजधानी में रोड शो की तैयारी, 22 को अमित शाह और 30 जून को जेपी नड्डा भी आएंगे

पांच चुनावी राज्यों में तैनात होंगे के ट्रेंड कार्यकर्ता

राजधानी भोपाल में पीएम मोदी पांच राज्यों के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल में पार्टी के बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की मजबूती के लिए टिप्स देंगे। भाजपा कार्यकर्ता 26-28 तारीख के बीच भोपाल में रहेंगे। प्रशिक्षण और पीएम से जीत के मंत्र मिलने के बाद ये सभी भोपाल से ही चयनित राज्य के लिए भेजे जाएंगे। 3 हजार कार्यकर्ता चिन्हित इलाके में 10-10 दिन रहेंगे। कुल 45 हजार मंडल तक कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

PM मोदी के MP दौरे से पहले BJP दफ्तर में बैठक: प्रधानमंत्री के रोड शो पर मंथन, इन दो रूटों पर चर्चा, अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे पर भी हुई चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus