अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून (Monsoon) की एंट्री से पहले गर्मी और उमस ने परेशानी बढ़ा दी है। प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं कई शहरों में हल्की बारिश और तेज हवा चलने का दौर भी जारी है। आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के 21 शहरों में शुक्रवार को तापमान 40 से ऊपर दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा दमोह जिला तपा है। जहां सर्वाधिक तापमान 43.5 डिग्री रहा। वहीं खरगोन, सतना, सीधी, उमरिया, खंडवा, टीकमगढ़ में भी गर्मी का असर देखने को मिला। नौगांव में 43, सीधी में 42.2, सतना 42.4, जबलपुर में 40.4, भोपाल 40.02, ग्वालियर में 41.2, खंडवा में 42.1, और रतलाम में 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है।
वहीं एमपी के कई इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवा चलने का दौर भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। बारिश और हवा ने हवा में नमी बढ़ा दी है। जिससे उमस के कारण लोग परेशान हो रहे है। अब प्रदेश में मानसून का इंतेजार किया जा रहा हैं।
MPPSC Result: एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी, अजय गुप्ता ने किया टॉप, देखें लिस्ट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक