अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश में डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) की एंट्री पर कहा कि यहां पहले से ही दो डीके है। एक दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और एक कमलनाथ (Kamal Nath) कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए दो डीके काफी है। बाहर से डीके आ जाएंगे तो अंजाम ए कांग्रेस क्या होगा। वहीं दिग्विजय सिंह को एक बार फिर बंटाधार कहा है। दिग्विजय और बंटाधार एक दूसरे के पूरक है। दिग्विजय कह लो तो अपने आप बंटाधार आ जाएगा।

डीके की एंट्री पर तंज

नरोत्तम मिश्रा ने डीके की एंट्री पर तंज कहा है। प्रदेश में पहले से ही दो डीके है। एक दिग्विजय सिंह और एक कमलनाथ, कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए दो DK ही काफी है। बाहर से DK आ जाएंगे तो अंजाम-ए-कांग्रेस क्या होगा। ये कमलानाथ को अंदाजा लगाना चाहिए। विश्वास करना है तो उस DK पर मत करो सुरेश पचौरी, भूरिया, अरुण यादव जी घर बैठे हैं इन पर विश्वास करो। उनको भी काम में लो बाहर के लोगों से अब काम नहीं चलने वाला कांग्रेस की मंशा को जनता समझ गई है।

CM ने की जन सेवा अभियान 2.O की समीक्षा: भ्रष्टाचार को लेकर दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी हालत में भ्रष्टाचार नहीं पनपना चाहिए, आवेदनों के निराकरण के लिए निरंतर लगाए शिविर

पवन खेड़ा के सीएम फेस के बयान पर कही ये बात

कांग्रेस के सीएम फेस (Congress CM face) को लेकर पवन खेड़ा (Pawan Khera) के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि स्वयंभू, भावी और अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बने बैठे कमलनाथ पर पवन खेड़ा ने पानी फेरा है। दिल्ली (Delhi) में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भावी वगैरह सब स्पष्ट हो जाएगा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यह नहीं भूले हैं कि किस तरीके से कमलनाथ ने 2 लाख के कर्ज माफ करने का झूठ उनसे मध्यप्रदेश में बुलवाया था। कमलनाथ को समझ जाना चाहिए की यह 10 जनपथ का इशारा है, पवन खेड़ा ने आकर पानी फेर दिया।

केके मिश्रा के ट्वीट पर बोला हमला

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (KK Mishra) ने ट्वीट पर कहा- मैं केके मिश्रा से एक बार जरूर पूछना चाहता हूं कि सवेरे सवेरे आपने जो ट्वीट किया है। ये कमलनाथ ने करवाया है या आपकी अंतरात्मा की आवाज है। ये बंटाधार है। दरअसल, केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा था- सपना है अबकी बार 200 पार…..हकीकत है अबकी बार बंटाधार….

केरल के मंदिरों में RSS की शाखा बैन पर कही ये बात

केरल (Kerala) के मंदिरों में आरएसएस (RSS) की शाखा बैन करने को लेकर गृहमंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि विनाश कालीन विपरीत बुद्धि, राष्ट्रीय भक्तों पर वहां पर बैन लग रहा है। बड़े बड़े विज्ञापन के लिए केरल स्टोरी के लगाए गए उसके कारण हो रहा है। दूसरी बड़ी गलती है, कांग्रेस की ये तुष्टीकरण की राजनीति अभी पूरा देश समझ रहा है। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राष्ट्रीय भक्तों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

Exclusive: भोपाल पहुंचे पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत, कहा- एमपी में एग्रेसिव कैंपेन के साथ लड़ा जाएगा चुनाव, कर्नाटक से भी अच्छा आएगा परिणाम

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने HUT के सदस्यों की कोर्ट में पेशी मामले को लेकर कहा कि अब आगे रिमांड की आवश्यकता नहीं है। मुझे लगता है न्यायालय जेल भेजेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus