शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के बीजेपी कार्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी के मंत्रियों,सांसदों से लेकर विधायक तक शामिल है। दरअसल इसी साल प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने है इसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 

MP बीजेपी मिशन 2023ः बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा, वोट शेयर बढ़ाने 64 हजार बूथों पर बनेगा एक्शन प्लान, BJP सांसद 15 मई से 15 जून तक जाएंगे घर घर

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में बूथ विस्तारक अभियान, मन की बात के 100वें एपिसोड और चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक,शिवराज कैबिनेट के अधिकतर मंत्री बैठक में मौजूद  मौजूद है। 

MP Politics: बीजेपी की ‘लाडली बहना’ के जवाब में कांग्रेस की ‘नारी सम्मान योजना’, सभी महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

वहीं बैठक में शामिल होने से पहले गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बैठक में बूथ विजय संकल्प अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं मिश्रा ने राहुल गांधी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर निशाना साधते हुए  कहा कि जिसका पूरा परिवार चूल से जमानत पर हो वह भ्रष्टाचार की बात कर रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus