अमृतांशी जोशी, भोपाल। भारत की पहली महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम की (First women blind cricket team) घोषणा हो गई है। मध्यप्रदेश की (Madhya Pradesh) सुषमा पटेल (Sushma Patel) को कप्तान (captain) नियुक्ति किया गया है। जबकि प्रदेश की रहने वाली कृतिका चारवे को टीम का कोच (coach) बनाया गया है। इस टीम में कप्तान और कोच दोनों ही एमपी से है। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (Cricket Association for the Blind in India, CABI) ने यह ऐलान किया है।
CABI ने ट्वीट कर लिखा- बाधाओं को तोड़ना और रूढ़ियों को तोड़ना….पहली भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम का परिचय। इन प्रेरक एथलीटों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। आइए अपना समर्थन दिखाएं और उन्हें खुश करें क्योंकि वे दुनिया का सामना करते हैं!
सुषमा पटेल मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) के रहने वाली है। प्रदेश की कृतिका चारवे (Kritika Charve) कोच बनाया गया है। इसके अलावा नर्मदापुरम (Narmadapuram) की प्रिया कीर (Priya Keer) को भी टीम में जगह मिली है। वहीं कर्नाटक (Karnataka) के गंगव्वा नीलप्पा हरिजन (Gangavva Neelappa Harijan) को उप-कप्तान (vice captain) नियुक्त किया है। भारतीय टीम नेपाल (Nepal) के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। 25 से 30 अप्रैल के बीच नेपाल के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैच (T20 match) खेलेगी।
ट्रायल्स से चुनी गई 17 सदस्यीय टीम नेत्रहीनों के लिए टी20 द्विपक्षीय श्रृंखला में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय महिला टीम के रूप में इतिहास में दर्ज होगी। इस प्रकार है टीम:-
- B 1 वर्ग- सुषमा पटेल (कप्तान), के.संध्या, वर्षा, पद्मिनी टूडू, सीमू दास, प्रिया, वी.रावानी।
- B 2 वर्ग- गंगव्वा नीलप्पा हरिजन (उपकप्तान), सैन्ड्रा डेविस, बसंती हंसदा, प्रीति बेन, प्रीति प्रसाद।
- B 3 वर्ग- फूला सरेन, गंगा कदम, दीपिका टीसी, झीली बिरुआ, एम सत्यवती।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक