हेमंत कुमार, इंदौर। रियल एस्टेट कारोबार में आई तेजी के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) में भी तेजी से भूखंड की बिक्री शुरू हो गई है. पिछले दिनों सुपर कॉरिडोर पर 77 करोड़ रुपए के दो बड़े भूखंड इन्दौर विकास प्राधिकरण ने बेचे थे और अभी ‘योजना 151’ में चार भूखंड 105 करोड़ रुपए में फिर बेचे गए हैं, हालांकि टेंडरों को बोर्ड में मंजूरी मिलना बाकी है.
स्कीम 151 में चार भूखंडों के लिए टेंडर मिले थे, जिसमें से में भूखंड क्रमांक 4 ए, जिसका क्षेत्रफल सवा लाख स्क्वायर फीट है इसका 44 करोड़ रुपए में देवी शकुंतला ठाकरे फ़ाउंडेशन ने टेंडर भरा. इसी तरह एक भूखंड 4 बी, जो कि लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट है, इसको 27 करोड़ रुपए में कोहिनूर प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.
वहीं 32 बी भूखंड सांसद-विधायक कोटे के लिए आरक्षित था, जिसे इंदौर क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 3 करोड़ 66 लाख का टेंडर भरकर लिया है. जिसका क्षेत्रफल लगभग 17 हज़ार वर्गफीट है. आकाश विजयवर्गीय के सामने किसी अन्य विधायक या सांसद ने टेंडर नहीं डाला. इस तरह इंदौर विकास प्राधिकरण ने एक सौ पाँच करोड़ रुपयए की कमाई चार भूखंड बेचकर ही कर ली है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक