नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन के घट्टिया महाविद्यालय के प्राचार्य और सहायक प्रोफेसर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शासकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने वाले सहायक प्रोफेसर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने है। वीडियो में दिख रहा है कि के शासकीय स्वर्गीय नागूलाल मालवीय महाविघालय ( Late Nagulal Malviya College) के प्रिंसिपल कक्ष में प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार के साथ सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने बैठे हुए हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है। इसके बाद सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार के साथ मारपीट करने लगते हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए। घटना दो दिन पुराना है। लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है। मामले में थाना घट्टिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |

इसे भी पढ़ेः पिता के मोबाइल में पहुंचा बेटी का न्यूड इमेजः शादीशुदा युवक ने दोस्ती कर दुष्कर्म किया, फोटो खींच कर 10 महीने से कर रहा था रेप, संबंध बानने से मना किया तो कर दिया वायरल

वहीं मामले में नया ट्विस्ट भी आ गया है। घटना के पीछे कॉलेज की महिला प्रोफेसरों के साथ प्रिंसिपल का अभद्र व्यवहार सामने आया है। कॉलेज की ही महिला प्रोफेसर वंदना चुटैल जो खुद महिला उत्पीड़न समिति की संयोजक है उक्त महिला ने प्रिंसिपल पर अभद्रता की शिकायत पुलिस से की थी। प्रोफेसर अनुलिया ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायते महिला प्रोफेसर कर रही थी। इसी मामले पर बात करने गया था। लेकिन प्रिंसिपल ने बात करने की जगह गाली गलौच करने लगे। जिससे मुझे अच्छा नहीं लगा।

इसे भी पढ़ेः जहरीली शराबकांड में एक और युवक की मौत: 4 दिन में 4 लोगों की गई जान, कई अस्पताल में भर्ती, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

आवेदन में महिला प्रोफेसर ने प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला प्रोफेसर ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए पत्र में लिखा था कि प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार मेरे साथ अभद्रता करते हैं। मुझे जबरदस्ती अपने कक्ष में बैठने के लिए मजबूर करते हैं। मुझपर फब्बतियां कसते हैं। अपने साथ कार में चलने के लिए मजबूर करते हैं। इसके कारण में कॉलेज में असहज महसूस करती हूं। मुजे सुरक्षा मुहैया कराय़ा जाए।

प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारियों ने लगाया गंभीर आरोप 

घट्टिया महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार पर महिला कर्मचारियों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल का महिलाओं के प्रति रवैया सही नहीं है। प्रिंसिपल महिला कर्मचारियों पर कई तरह की कमेंट करता रहता था। साथ ही महिलाओं को घूर के देखते हैं।

क्यों हुआ दोनों के बीच मारपीट 

दरअसल मॉर्निग वॉक को लेकर प्रिसिंपल और प्रोफेसर में इतना विवाद हुआ कि लात-घूंसे चलने लगे। यह मारपीट दो तीन दिन पहले उज्जैन के एक कॉलेज में हुई। प्रिसिंपल और प्रोफेसर के बीच मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि स्टाफ को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। VIDEO में दिख रहा है कि प्रिंसिपल ऑफिस में दोनों बैठे हैं। बहस होती है और इसके बाद प्रोफेसर अलुने कुर्सी से उठकर बेंच पर रखा सामान प्रिंसिपल पर फेंका। इसके बाद दोनों में मारपीट और गालीगलौज भी शुरू हो गई। शोर सुनकर कॉलेज का स्टाफ वहां आया और मामला शांत कराया। मामले में थाना घट्टिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |

इसे भी पढ़ेः Kamal Nath Returns-2023: कमलनाथ का ‘एंग्रीमैन अवतार’ वीडियो वायरल, अन्याय से लड़ने वाला और गरीबों का मसीहा बताया गया, फिल्म KGF-2 के हीरो यश से की तुलना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus