राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर्स को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कानपुर से शुरू हुआ यह मामला अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है। जहां हिन्दू जागृत मंच ने ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर लगाकर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर्स का जवाब दिया है।
राजधानी भोपाल के शीतलदास की बगिया में I LOVE महाकाल के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों को जागृत हिन्दू मंच के माध्यम से भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी ने लगवाया है। जागृत हिन्दू मंच के कार्यकर्ता पोस्टर लेकर मंदिर के बाहर बम-बम भोले और आई लव महाकाल के नारे भी लगाए। इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि प्रदेश में महाकाल विराजे हैं और हमारी संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब की है, लिहाजा हम महाकाल के पोस्टर बैनर क्यों नहीं लगा सकते।
ये भी पढ़ें: Ujjain में I Love Mahakal: गरबा महोत्सव में गूंजे ‘बाबा महाकाल’ के जयकारे, बैनर-पोस्टर लगाने वालों ने कही ये बात
आपको बता दें कि धार्मिक नगरी उज्जैन में भी I Love Mahakal के पोस्टर देखने को मिले थे। नवरंग डांडिया गरबा महोत्सव में बैनर-पोस्टर दिखाई दिए थे। जहां बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक परिधानों में गरबा खेलने पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने एक स्वर में बाबा महाकाल के जयकारे लगाए थे।
ये भी पढ़ें: I Love Muhammad विवाद पर यूपी में अलर्ट! चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बाहर से मंगाई गई फोर्स, जानिए क्या है मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें