शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा नहीं मिलने पर शिवराज सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 28 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने की खरीदी शुरू हुई, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है. किसान क़र्ज़ के बोझ में दबते जा रहे हैं. ऐसे में भुगतान नहीं मिलने से उनके सामने एक और संकट है. सीएम किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा दिलवाएं और देरी पर ब्याज का भुगतान भी करें.

सीएम शिवराज का नरसिंहपुर और नर्मदापुरम दौराः एनईएस शिक्षा महाविद्यालय के 75 साल पूरे होने पर नये भवन का किया लोकार्पण, नरसिंहपुर में हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में 28 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूँ और चने की खरीदी प्रारंभ हुई है. 22 अप्रैल तक लगभग 304610 किसानों से लगभग 2576056 मेट्रिक टन गेहूँ और 37211 किसानों से लगभग 82527 मेट्रिक टन चना खरीदा जा चुका है. लेकिन किसानो के खाते में अभी तक एक रुपया भी नही पहुँचा है.

News 24 MP-CG और Lalluram.com के स्वास्थ्य का ‘महासंकल्प’ पर परिचर्चा: रविवार को जबलपुर में कार्यक्रम का होगा आयोजन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग डॉक्टर्स को करेंगे सम्मानित

किसान पहले ही खाद-बीज के संकट, बिजली – पानी के संकट, ख़राब फ़सलों का मुआवज़ा नहीं मिलने से परेशान है. क़र्ज़ के बोझ में दबते जा रहे हैं. ऐसे में भुगतान नहीं मिलने से उनके सामने एक और संकट आ खड़ा हुआ है. मेरा मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि अविलंब भुगतान प्रारंभ करें. किसानों को जितने दिनों तक भुगतान नहीं किया है उसके ब्याज का भुगतान भी करें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus