दीपक कौरव/मनोज सिंह ठाकुर, नरसिंहपुर/नर्मदापुरम। सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को नरसिंहपुर और नर्मदापुरम दौरे पर रहें। मुख्यमंत्री शिवराज ने नर्मदापुरम में एनईएस शिक्षा महाविद्यालय के 75 साल पूरे होने पर कॉलेज के नये भवन का लोकार्पण किया। वहीं नरसिंहपुर में निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।

7 साल का सूखा खत्मः ग्वालियर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित, 46 उपाध्यक्ष और 104 महामंत्री समेत 328 लोग शामिल, देखिए पूरी सूची

नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री ने एनईएस शिक्षा महाविद्यालय के 75 साल पूरे होने पर कॉलेज के नये भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कन्या और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नर्मदा शिक्षा समिति के संस्थापक स्वर्गीय पंडित रामलाल शर्मा के जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक मिलिंद रोंघे ने लिखी है। सीएम ने इस दौरान मिलिंद रोंघे का सम्मान भी किया। परिसर में लगभग 35000 वर्ग फीट के क्षेत्र में नर्मदा शिक्षा महाविद्यालय के आधुनिक सर्व सुविधा युक्त भवन का निर्माण किया गया है।

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- देश की बेटियों के साथ गलत काम करने वाले कौन हैं, यह सब जानते हैं

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने माफियाओं पर बुल्डोजर चलने की बात कही। इससे पहले सीएम शिवराज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीधे भोपाल होते हुए नर्मदापुरम पहुंचे। नर्मदापुरम में कार्यक्रम खत्म होने के बाद नरसिंहपुर सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए प्रशासन से परमिशन ली। प्रशासन नहीं मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्ती ज्ञापन देने की जिद्द करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

सीएम शिवराज सिंह निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने शनिवार को नरसिंहपुर पहुंचे। मंच से सीएम ने डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हुए मरीजों को भी भगवान का स्वरूप बताया। साथ ही डॉक्टरों को उनकी सेवा करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवसाय से ना जोड़कर जनसेवा के साथ इलाज की व्यवस्था करने का भी हॉस्पिटल संचालक से मंच के माध्यम से आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक सीताशरण शर्मा विजयपाल और संजय शर्मा, प्रेम शंकर वर्मा, सुनीता पटेल, जालम सिंह पटेल. रामपाल सिंह और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी मौजूद रहे।

तुम मेरी हो, मेरी ही रहोगीः सरकारी स्कूल के रंगमिजाज प्राचार्य का 12वीं की छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, संभागीय कमिश्नर सहित एडीजी से परिजनों ने की शिकायत

इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया दौरे पर पहुंचे

रवि रायकवार, दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया पहुंचे। गृहमंत्री राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इसके बाद डॉ मिश्रा ने पीताम्बरा पीठ पर पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। इसके बाद शनि मंदिर पहुंचकर शनिदेव के दर्शन किए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिला अस्पताल पहुंचकर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ. मिश्रा ने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पेंढारकर की तारीफ करते हुए कहा कि कैंसर मरीजों के लिए इनका सेवा भाव तारीफ के काबिल है। इन्होंने पीड़ितों की सेवा का संकल्प लिया है। इनके जैसे डॉक्टर बहुत मुश्किल से मिलते हैं, जो खुद सम्पर्क करते हैं कि हम दतिया में कैंसर जांच शिविर लगाएंगे। दोपहर बाद गृहमंत्री ने पंडोखर पहुंचकर पंडोखर महाराज से मुलाकात कर वहां चल रहे यज्ञ में भी पूर्णाहुति दी।

ऑपरेशन प्रहारः रीवा से लाकर शहडोल में नशे का कारोबार करने वाले 4 गिरफ्तार, 406 शीशी कोरेक्स सिरप और लग्जरी कार जब्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus