जयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के धनपुरी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत नशे का कारोबार करने वाले 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 406 शीशी कोरेक्स सिरप सहित 1 देसी पिस्टल और लग्जरी कार जब्त किया गया है। वहीं मामले में 5 आरोपी फरार है। आरोपियों की धनपुरी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जब्त सामान की कीमत लाखों रुपए है। नशे का कारोबार करने वाले रीवा से नशे की सामग्री लाकर शहडोल में बेचते थे। पूरे कारोबार का मास्टर माइंड महेंद्र के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

तुम मेरी हो, मेरी ही रहोगीः सरकारी स्कूल के रंगमिजाज प्राचार्य का 12वीं की छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, संभागीय कमिश्नर सहित एडीजी से परिजनों ने की शिकायत

धनपुरी पुलिस को नशे के कारोबार में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशे का कारोबार करने वाले महेंद्र सिंह उर्फ जानू, छोटू उर्फ कपिल महरा, निखिल बैगा और राहुल सेन को धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है। जब ये चारों नशे की सामग्री ( कोरेक्स सिरप ) लेकर बिक्री करने जा रहे थे। सभी आरोपी लग्जरी कार में 406 शीशी कोरेक्स और देशी पिस्टल लेक जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कारोबार से जुड़े अजय मिश्रा, शिवम, लालजी केवट, प्रियांशु और रीवा के दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।

देश की सबसे कम उम्र की लोक गायिकाः बाल कलाकार मान्या पांडे को संगीत की शिक्षा दिलायेगी शिवराज सरकार, मुख्यमंत्री ने भोपाल आने का दिया निमंत्रण, सरकार करेंगी सम्मान

इस पूरे मामले का मास्टर माइण्ड महेंद्र शाहू जो कि अभी हाल में ही एक पिस्टल खरीदकर अपने पास रखा था। मास्टमाइंड किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। हालांकु उससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus