कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। 7 साल बाद ग्वालियर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की गई है। कार्यकारिणी में 46 उपाध्यक्ष और 104 महामंत्री समेत 328 लोग शामिल किए गए हैं। कार्यकारिणी में विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं की सहमति वाले चेहरों को शामिल कर असंतोष को खत्म करने की कोशिश की गई है।

तुम मेरी हो, मेरी ही रहोगीः सरकारी स्कूल के रंगमिजाज प्राचार्य का 12वीं की छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, संभागीय कमिश्नर सहित एडीजी से परिजनों ने की शिकायत

ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी की जिला कार्यकारिणी का 7 साल का सूखा खत्म हो गया है।आखिरकार जिला कार्यकारणी घोषित कर दी गई है। कार्यकारिणी में विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं की सहमति वाले चेहरों को शामिल कर असंतोष को खत्म करने की कोशिश की गई है।

कार्यकारिणी में 328 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें उपाध्यक्ष 46, महामंत्री 104, सचिव 165 और सदस्य के रूप में 13 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। यह कार्यकारिणी आगामी विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए घोषित की गई है।

ऑपरेशन प्रहारः रीवा से लाकर शहडोल में नशे का कारोबार करने वाले 4 गिरफ्तार, 406 शीशी कोरेक्स सिरप और लग्जरी कार जब्त

वहीं लम्बी सूची वाली इस कार्यकारणी पर भाजपा चुटकी ली है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कहा कि कार्यकारणी बनाने से कुछ नहीं होगा। घर से बाहर निकलना पड़ेगा दिखावे से कुछ नहीं होने वाला है। वहीं भाजपा के इन सवालों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा (Congress District President Devendra Sharma) ने भी तीखा पलटवार किया है।

देश की सबसे कम उम्र की लोक गायिकाः बाल कलाकार मान्या पांडे को संगीत की शिक्षा दिलायेगी शिवराज सरकार, मुख्यमंत्री ने भोपाल आने का दिया निमंत्रण, सरकार करेंगी सम्मान

तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले की पार्टी है ऐसे में हमारे यहां कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है। इन सभी कार्यकर्ताओं ने दलबदल के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का साथ ना देते हुए कांग्रेस पार्टी का सम्मान कायम रखा। यही वजह है कि इन्हें सम्मानित करते हुए पदाधिकारी बनाया गया है।

मपी में आग का तांडवः खंडवा के सोलर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए के सोलर प्लेट जलकर खाक, विदिशा और मुरैना में जूते-चप्पलों की दुकानों में लगी आग में लाखों रुपए का सामान जला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus