दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. हैदराबाद की टीम खराब शुरूआत के बाद लगातार 6 में चार मैच में जीत चुकी है. शानदार लय में चल रहे टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी. उमरान ने इस सत्र में अपनी तूफानी गेंदों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

बता दें कि पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम पांचवें नंबर पर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 मैच में 5 में जीत हासिल की है. वह आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस 22 साल के गेंदबाज ने शानदार जोड़ी बनाई और दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सात विकेट झटक कर मैच का रुख मोड़ दिया था. इस दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में सनराइजर्स के पास यॉर्कर-विशेषज्ञ टी नटराजन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन जैसे प्रभावी गेंदबाज भी है. यानसेन भी अपने कोण और विविधताओं से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई …

वहीं, इन गेंदबाजों के सामने शानदार लय में चल रहे अनुभवी डुप्लेसिस और कार्तिक को रोकने की चुनौती होगी. कप्तान डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बीच एक बार फिर दमदार पारी खेली. वह चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी से टीम ने 18 रन की जीत दर्ज की.

ये हैं हैड-टू-हैड

आईपीएल के इतिहास में दोनों के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 और आरसीबी ने 8 मैच जीते हैं. एक मैच रद्द हो गया था. भारत में दोनों के बीच 16 मैच खेले गए. इनमें से हैदराबाद ने 8 और आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं. एक मैच रद्द हो गया था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन बीच के ओवर्स में (7-15) में स्पिनर्स का सबसे कम इस्तेमाल किया है. इस दौरान उसके स्पिनर्स के खाते में सिर्फ 2 विकेट ही आए हैं. ऐसा ही गुजरात टाइटंस के स्पिनर्स के साथ भी ऐसा ही है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास इस सीजन के आईपीएल में 58.89 के औसत से सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम (3-6) है. राहुल त्रिपाठी-एडेन मार्कराम-निकोलस पूरन की तिकड़ी सफल साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें – आपकी सेहत के लिए कच्चा पपीता भी होता है बड़ा फायदेमंद, क्या आप जानते हैं इसके फायदे…

हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा बल्लेबाजी में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने अब तब के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ तालिका में शीर्ष चार में पहुंच जाएगी तो वही आरसीबी के बार शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित/वाशिंगटन सुंदर, मार्को यॉनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.